ऋषभ पंत आईपीएल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए दमदार प्रदर्शन कर लगातार सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 41 गेंदों पर धुंआधार 67 रन बनाये । पंत स्वभाविक रूप से तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन साथ ही वो लम्बा भी खेल सकते हैं और ऐसा उन्होंने पिछले रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक ठोक कर सबित कर दिया था। पंत को धोनी की जगह शामिल करने की जरूरत नहीं थी बल्कि उन्हें केदार जाधव या मनीष पाण्डे की जगह पर मौका दिया जा सकता था। हालांकि दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और चयनकर्ताओं ने ऋषभ की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल कर लिया। अगर ऋषभ ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का सामना करते तो यह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए काफी अच्छी खबर होती और धोनी के साथ रहकर वो कैसी भी परिस्थितियों में अपने आप को ढालना भी सीख सकते थे। लेखक- प्रशांत कुमार अनुवादक- ऋषिकेश सिंह