साल 2011 में भारत का बल्लेबाज़ी क्रम काफ़ी मज़बूत था, उस टीम में 7वें नंबर पर भी बल्लेबाज़ मौजूद थे। सुरेश रैना और यूसुफ़ पठान 7वें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए पिच पर आते थे। उस वक़्त टीम इंडिया इतनी ताक़तवर थी कि अगर टॉप बल्लेबाज़ जल्द आउट हो जाएं तब भी टीम 300 से ज़्यादा रन के लक्ष्य का पीछा कर सकती थी। उस वक़्त टीम में विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, सुरेश रैना, यूसुफ़ पठान और गौतम गंभीर जैसे बल्लेबाज़ मौजूद थे और टीम इंडिया टॉप ऑर्डर पर निर्भर नहीं थी। फ़िलहाल टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर काफ़ी मज़बूत है, इनके सामने टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ भी नहीं हैं। हांलाकि टीम में महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद हैं, लेकिन आज वो इतने उपयोगी नहीं रहे जितना कि साल 2011 में हुआ करते थे।
Edited by Staff Editor