ग्लैन मैक्सवेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो खुलकर खेलना पसंद करते हैं। मैक्सवेल दुनिया के किसी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखते हैं। खासकर लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में तो वो दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं। कुछ खिलाड़ियों का खेल दबाव में और ज्यादा निखर जाता है। वो जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी दबाव में आकर अपने नेचुरल गेम नहीं खेल पाते। इस सीजन में मैक्सवेल पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी उठाएंगे तो सकता है उन पर खुद को बतौर कप्तान साबित करने दबाव हो। वो चाहेंगे कि वो फ्रंट से लीड करते हुए अपनी टीम के लिए उदाहरण पेश करें लेकिन पहली बार पूरी टीम बोझ उठाने वाले मैक्सवेल के लिए ये सब इतना आसान नहीं होने वाला।
Edited by Staff Editor