किंग्स इलेवन पंजाब के पास डेरेन सैमी और इयोन मोर्गन जैसे खिलाड़ी हैं। जो टी 20 फॉर्मेट के चैंपियन हैं। सैमी ने पिछले टी 20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। जबकि इंग्लैंड को भी टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाने का श्रेय काफी हद तक इयोन मोर्गन को जाता है। सैमी को टी 20 फॉर्मेट में कप्तानी का भी अच्छा खासा अनुभव है। सैमी हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी को चैंपियन बनाया था। तो वहीं मोर्गन ने भी वर्ल्ड टी 20 के फाइनल में इंग्लैंड को पहुंचाया जंहा उनकी टीम आखिरी ओवर तक लड़ी थी। टीम को मुश्किल समय में किस तरह से लीड किया जाता है मोर्गन इस मामले में बेहद अनुभवी हैं। इतना ही नहीं हाल में भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में भी मोर्गन का प्रदर्शन अच्छा रहा था। ऐसे में टी 20 फॉर्मेट के दो बेहतरीन कप्तानों के होते हुए भी मैक्सवेल को पंजाब का कप्तान बनाने का फैसला समझ से परे है।