#3 ऑस्ट्रेलिया का उसके ही घर में सफ़ाया
जुलाई 2011 से दिसंबर 2014 तक का दौर, भारतीय टीम के लिए काफ़ी उतार-चढ़ाव भरा रहा। स्थिति यह हो गई कि 2013 के आख़िर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली गई श्रृंखला, धोनी और उनकी टीम के लिए परीक्षा बनकर आई। भारतीय टीम ने इस सीरीज़ में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। स्पिनर्स की घातक गेंदबाज़ी के परिणामस्वरूप भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर टीम पर लोगों का भरोसा वापस लौटाया। वैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2001 में खेली गई घरेलू सीरीज़ को भी भारत का बेहतर प्रदर्शन माना जाता है, जिसमें गांगुली ने वीवीएस लक्ष्मण को तीसरे नंबर पर उतारा था। लक्ष्मण ने इस सीरीज़ के दौरान अपने खेल से मैच और सीरीज़ का रुख़ बदल दिया था। हालांकि यह जीत घरेलू थी, जबकि धोनी की अगुआई में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की ही धरती पर उसे हराकर आई थी।