#4 मिस्टर 360
Ad
टी-20 के आगमन ने क्रिकेट में कई नए तरह के शॉट्स को जन्म दिया। अगर किसी एक बल्लेबाज़ की बात करें जिसने हर फ़ॉर्मेट में नए शॉट्स का आविष्कार किया है तो वो हैं एबी डिविलियर्स। वो अपने कारनामे से न सिर्फ़ दर्शकों बल्कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी को भी हैरान कर देते थे। वो तेज़ गेंद को भी ऐसी जगह पहुंचा देते थे जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं होती थी। उनके रिवर्स स्वीप का तो हर कोई दीवाना है, वो गेंद को हिट करने के लिए दिशाओं के मोहताज नहीं होते थे। यही वजह है कि उन्हें ‘मिस्टर 360 डिग्री’ कहा जाता है
Edited by Staff Editor