#5 बिना किसी कप के चैंपियन
Ad
हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने करियर में कम से कम एक वर्ल्ड कप ख़िताब हासिल करे। विवियन रिचर्ड्स ने अपने इस ख़्वाब को 1975 और 1979 में पूरा किया। सचिन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू के 22 साल बाद वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप हासिल किया। एबी डीविलियर्स ने वनडे में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं लेकिन वो अपने पूरे करियर में वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रहे। साल 2015 के वर्ल्ड कप में सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका न्यूज़ीलैंड से हार गई थी, ये उनके करियर का सबसे बुरा पल था। साल 2013 और साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी एबी डिविलियर्स को कामयाबी नसीब नहीं हुई। यही वजह है कि उन्हें बिना किसी कप का चैंपियन कहा जाता है। उस जैसा खिलाड़ी प्रोटियाज़ टीम को मिलना मुश्किल है। लेखक- कार्तिक सेठ अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor