टेस्ट मैच में गेंदबाज का सामना करते समय बल्लेबाज के दिमाग में आने वाली 5 चीजें

1-more-hour-thats-it1-1474381524-800
#2 संगीत
tu-jaane-na....-1474376177-800

अगर आप वीरेंद्र सहवाग हैं, तो बल्लेबाजी करते वक्त आपके दिमाग में सिर्फ एक ही बात आएगी वो है किसी सफल गाने या भजन कि पंक्तियाँ | इस प्रकार के क्रिकेटर के खुद के उपर से दबाव कम करने के लिए अक्सर किसी गाने की धुन गुनगुनाते हैं | पूर्णतया एकाग्र न होने पर एक बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाज को ताना मारकर यह प्रदर्शित कर सकता है कि वह उसे एक छक्का जड़ सकता है | अपनी बाथरूम सिंगर आवाज को किसी गेंदबाज को डराने या खिजाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है | यह शानदार रणनीति बल्लेबाज के द्वारा खुद को मनोरंजित करने के लिए भी उपयोग में ली जा सकती है ताकि वे लम्बे समय तक गेंदों को खेलते हुए ऊब न जाएं | अगर राहुल द्रविड़ ने ओवर दर ओवर खेलते हुए यह युक्ति अपनाई होगी तो मैं आश्चर्य करता हूँ |