टेस्ट मैच में गेंदबाज का सामना करते समय बल्लेबाज के दिमाग में आने वाली 5 चीजें

1-more-hour-thats-it1-1474381524-800

#3 विपक्षी को नीरसता से मारो abd-1474376282-800 अच्छा, अगर आप एबी डीविलियर्स हैं तथा यह जानते हैं कि नागपुर जैसी पिच कि सुन्दरता के कारण आप मैच हारने वाले हैं, तो आप केवल एक चीज दिमाग में सोच सकते हो वो है क्षेत्ररक्षण वाली टीम को नीरस खेल से ऊबने पर मजबूर कर देना | धीमी पारी खेलने में सुसंगत हाशिम अमला के साथ मिलकर इन दोनों की जोड़ी ने आर. अश्विन तथा रविन्द्र जड़ेजा को मरी हुई गेंदें बल्लेबाज के बैट पर फेंकने को मजबूर कर दिया था | अश्विन और जड़ेजा की जोड़ी ने गेंद से अच्छा कार्य किया इसलिए यह रणनीति कामयाब नहीं हो पाई तथा भारत ने आराम से यह मैच जीत लिया | आप विश्वास करें या न करे, 1975 में इसी प्रकार की पारी अपने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एकदिवसीय मैच में खेली थी | 60 ओवर में मिले 335 रनों के लक्ष्य के जवाब में गावस्कर ने चीजों को हल्के में लेते हुए 174 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली | मैं आश्चर्यचकित हूँ कि उस समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था |

App download animated image Get the free App now