टेस्ट मैच में गेंदबाज का सामना करते समय बल्लेबाज के दिमाग में आने वाली 5 चीजें

1-more-hour-thats-it1-1474381524-800
#4 गेंदबाजों की छींटाकशी पर प्रतिक्रिया
boo-1474376779-800

छींटाकशी- विपक्षी को हतोत्साहित करने वाली रणनीति है जो मुख्यतः क्रीज पर रहने वाले बल्लेबाज के लिए क्षेत्ररक्षक टीम इस्तेमाल करती है | एक टेस्ट मैच में गेंदबाज का सामना करते हुए होने वाली छींटाकशी के बारे में बल्लेबाज संभावित प्रतिक्रिया के बारे क्या सोचता है | अगर आप श्रीशांत हैं और स्लेजिंग का जवाब छक्का ठोकने के बाद नाचकर देते हो तो इससे बेहतर जवाब नहीं हो सकता | लम्बे समय बल्लेबाजी में, एक मुश्किल भरा दिन बल्लेबाज को राह भटका सकता है, इसलिए वे स्लेजिंग को उपयुक्त प्रतिक्रिया देने की सोचते हैं तथा जररूत के हिसाब से उनका प्रयोग करते हैं | कभी-कभी, प्रतिक्रियाएं बल्ले की हाजिरजवाबी से दर्शाई जाती है, जबकि कभी-कभी बल्लेबाज मौखिक मजाकिया जवाब से गेंदबाज को खामोश करते हैं |

App download animated image Get the free App now