#4 दिल्ली डेयरडेविल्स का 'दिलेर' चेज़
आईपीएल इतिहास में दिल्ली के लिए पहले एक-दो सीज़न को छोड़ दिया जाए तो बाक़ी ज़्यादातर सीज़न अच्छे नहीं रहे हैं। कभी सबसे नीचे तो कभी आख़िरी पायदान से थोड़ा ही ऊपर रही है ये टीम, लेकिन इस सीज़न की शुरुआत भी दिल्ली के लिए अच्छी नहीं रही थी जब पहले ही मैच में 100 रनों का आंकड़ा भी ये टीम नहीं छू पाई। हालांकि, इस टीम ने उसके बाद ज़बर्दस्त वापसी की और वह कर दिखाया जो आज तक आईपीएल इतिहास में इस टीम ने नहीं किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ उन्हीं के घर में खेलते हुए दिल्ली के दिलेरों ने सबसे बड़े चेज़ को अंजाम दिया। बैंगलोर ने जीत के लिए 192 रनों की चुनौती रखी थी, जो दिल्ली ने 3 विकेट खो कर हासिल कर लिया। इससे पहले रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की सबसे बड़ी जीत डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ आई थी, जब 2012 में उन्होंने 188 रनों का पीछा किया था।