ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो दशक में विश्व क्रिकेट पर एक तरफा राज किया है। टेस्ट हो या वनडे, उसके सामने कोई भी विरोधी टिक नहीं पाता था। लेकिन अब समय बदल चुका है, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में खेली गई वनडे सीरीज में 5-0 से हराकर बता दिया है कि ऑस्ट्रेलिया टीम का वर्चस्व अब खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया पूरी सीरीज में एकतरफा मैच हारा, जो दिखाता है कि वर्ल्ड क्रिकेट में अब उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं है। अपने क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पहली बार कोई वनडे सीरीज 5-0 से हारा था। ऑस्ट्रेलिया 1980 में इंग्लैंड के खिलाफ 0-2 से हारा था, वहीं 1997 में उसे 3-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन 5-0 से हार उसे कभी नहीं मिली थी। दक्षिण अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया के वर्चस्व को खत्म कर दिया।
Edited by Staff Editor