ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क उन कप्तानी की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने अपनी टीम को वर्ल्डकप दिलाया हो। एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग के नक्शे कदम पर चलते हुए क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्डकप जिताया। टूर्नामेंट में क्लार्क कमर की चोट से जूझ रहे थे। लेकिन उन्होंने अपनी टीम का शानदार नेतृत्व किया और साल 2000 के बाद से तीसरी बार वर्ल्डकप का खिताब ऑस्ट्रेलिया को जिताया। वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमें थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सभी को हराते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल में क्लार्क ने 72 गेंद पर 74 रन की कप्तानी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से आसान जीत दिलाई। इसके कुछ समय बाद ऑस्ट्रेलिया के शानदार कप्तान और शानदार बल्लेबाज क्लार्क ने संन्यास ले लिया।