डीविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे तूफानी पारी खेलकर बता दिया क्यों वह दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं। उस मैच में एबी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उस पारी की सबसे बड़ी खासियत थी वह बड़े आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा रहे थे। स्पिनर्स हो या तेज गेंदबाज वह सबकी धुनाई कर रहे थे। कुछ समय में ही उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक, शतक और 150 रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की टीम एक घंटे में ही मैच से बाहर हो गई। उस मैच में डिविलियर्स ने 16 छक्के लगाए। जेसन होल्डर की 9 गेंदों पर उन्होंने 45 रन ठोंके। युवराज सिंह ने 2014 के आईपीएल में डिविलियर्स के साथ समय बिताया था। उस समय युवराज को बेंगलुरु की टीम ने 14 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था।