5 चीजें जो टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली ने धोनी से अच्छा किया है

खुद को उदाहरण के तौर पर पेश करना

कोहली इस वक्त भारत के सीमित ओवर के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। साथ ही वह टेस्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते आये हैं। जिसका असर टीम पर भी पड़ता है। बतौर कप्तान कोहली ने अपनी तीन पारियों में शतक बनाया था। हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना दूसरा दोहरा शतक भी बनाया। बतौर कप्तान 17 टेस्ट में कोहली ने 53.92 के औसत से 1456 रन बनाये हैं। जबकि उनका ओवरआल औसत 45.56 है। वहीं एमएस धोनी टेस्ट में निचले क्रम में खेलने आते थे। जिसकी वजह से वह बड़ी पारियां नहीं खेल पाते थे। जिसकी वजह से टीम में वह उदाहरण नहीं पेश कर पाते थे।