Ad

Ad
विराट ने जब से कप्तानी संभाली है, तब से भारतीय टीम के जज्बे में नतीजतन काफी बदलाव आया है। टीम हर मैच में विजय हासिल करना चाहती है। जो कोहली की एक खास पहचान है। ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की सीरीज के पहले मैच एडिलेड टेस्ट में टीम की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। भारत को अंतिम दिन 364 रन चाहिए थे। सच्चाई को समझते हुए अन्य कप्तान मैच में ड्रा के लिए जाते। लेकिन कोहली ने मैच में जीत दर्ज करने की कोशिश की। भारत ये मैच 48 रन से हार गया था। लेकिन कोहली ने इस मैच में 141 रन की पारी खेल कर अपनी सोच की झलक दिखा दी थी। भारत ने कोहली की कप्तानी में 17 में से 10 टेस्ट जीते हैं। जिसकी वजह सिर्फ और सिर्फ कोहली की कप्तानी में हर मैच जीतने की ललक टीम में जगी है।
Edited by Staff Editor