विराट कोहली ने दुनिया की सभी टीमों के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाया है। वेस्टइंडीज में जाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने रन बनाया है। वहीं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी कोहली काफी रन बना चुके हैं। लेकिन एक टीम है जिसके खिलाफ कोहली का बल्ला नहीं बोला है और वो है इंग्लैंड। वनडे मैचो में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाए हैं लेकिन टेस्ट मैचो में उनका बल्ला खामोश रहा है। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाजों ने उन्हे जमने का मौका नहीं दिया है। 2014 में इंग्लैंड में हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली 10 पारियों में 13.40 की औसत महज 134 रन ही बना सके। इग्लैंड के खिलाफ कुल मिलाकर कोहली अब तक 25 पारियों में अब तक 977 रन ही बना पाए हैं। अभी तक इंग्लिश टीम के खिलाफ वो एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। इससे पता चलता है कि इंग्लैंड ने कोहली पर कितना डॉमिनेट किया है। हालांकि 2018 में कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी और कोहली उस दौरे पर ये कसर जरुर पूरा करना चाहेंगे।