विराट कोहली दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जो कि आयरलैंड और अफगानिस्तान को छोड़कर दुनिया की सभी टेस्ट प्लेइंग टीम के खिलाफ वनडे शतक लगा चुके हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी उन्हे ये मुकाम हासिल करना बाकी है। कोहली टेस्ट मैचो में पाकिस्तान और जिम्बॉब्वे के खिलाफ अभी तक शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि इसमे गौर करने वाली बात ये भी है कि कोहली ने अभी तक इन दोनों देशों के खिलाफ कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही है वहीं जिम्बॉब्वे के खिलाफ भारत ने 2005 में आखिरी टेस्ट सीरीज खेला था। टेस्ट मैचो में कोहली अब तक 16 शतक लगा चुके हैं। इसमे से 6 शतक अकेले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं। तीन-तीन शतक उन्होंने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए हैं। बाकी 4 शतक उन्होंने अलग-अलग देशों के खिलाफ लगाए हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली जरुर शतक लगाना चाहेंगें। क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है। अगर भविष्य में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली जाती है तो कोहली इस कमी को जरुर पूरा करना चाहेंगे।