97 टेस्ट पारियों में 16 शतक और 181 वनडे पारियो में 28 शतक किसी भी क्रिकेटर के लिए बेहतरीन आंकडे हैं। हर छह पारियों में शतक लगाना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होता है। लेकिन कोहली ने ये कारनामा कर दिखाया है। हालांकि उनके इस कारनामे में एक कमी है और वो है, टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाना। 44 टी-20 पारियों में कोहली अब तक 16 शतक लगा चुके हैं। किसी भी भारतीय द्वारा ये टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में ये सबसे ज्यादा शतक है। नाबाद 90 रन कोहली का टी-20 में सर्वाधिक स्कोर है। कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के एक ही सीजन में 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। लेकिन बात अगर टी-20 इंटरनेशनल की करें तो अभी उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं लगा है। अगर कोहली अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचो में शतक लगा लेते हैं तो सुरेश रैना, केएल राहुल और रोहित शर्मा के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले वो चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।