सभी डेब्यू मैचों में मिली जीत(घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय)
रोहित शर्मा ने प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी-20 डेब्यू के सभी प्रारूपों में सकारात्मक शुरुआत की है, वह जिस भी साइड से खेले हैं उनकी टीम को जीत हासिल हुई है। साल 2006 में वेस्टज़ोन की तरफ से खेलते हुए वह नम्बर आठ पर बल्लेबाज़ी करने आये और उन्होंने 31 रन की पारी खेली थी। ग्वालियर में खेले गये इस मैच में उनकी टीम को जीत के लिए 181 रन बनाने थे। उन्होंने इसके बाद भारत ए की तरफ से खेलते हुए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाया था और उनकी टीम ने मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया था। साल 2007 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए 40 रन बनाये और उनकी टीम ने बड़ौदा को 8 विकेट से रौंद दिया था। वेस्ट ज़ोन और भारत ए की तरफ से खेलते हुए उनके प्रदर्शन को नोटिस किया गया। साल 2007 में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया। जहाँ भारत ने आयरलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। वर्षा-बाधित इस मैच में गांगुली और गंभीर ने अर्धशतक जमाया था। भारत के लिए उन्होंने जब टी-20 डेब्यू किया तो टीम ने इंग्लैंड को 18 रनों से हरा दिया था। रोहित ने अपने टेस्ट डेब्यू में जोरदार बल्लेबाज़ी की थी उन्होंने आर आश्विन के साथ एक बेहतरीन साझेदारी की थी। जिसकी वजह से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को के सामने 453 रन का स्कोर बनाया था। जवाब वेस्टइंडीज ने मात्र 234 रन बनाये थे और शमी ने इस मैच में 9 विकेट लिए थे। टीम ने इस मैच को एक पारी से जीता था।