3) कमज़ोर टीम का प्रदर्शन
हाल के दौर में भारत और पाकिस्तान एशिया की सबसे बेहतरीन टीम है। प्रदर्शन के मामले में बाक़ी टीमें इनके आसापास भी नहीं हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका की बात करें तो ये दोनों टीम का प्रदर्शन हाल के दौर में काफ़ी खराब रहा है। हांलाकि इन दोनों टीम को हल्के में लेना बेवकूफ़ी होगी। श्रीलंका को ये बात नहीं भूलनी चाहिए कि बांग्लादेश ने उन्हें निदाहस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में नहीं पहुंचने दिया था। बांग्लादेश के पास अनुभवी शाक़िब-अल-हसन, मशरफ़े मर्तजा, तमीम इक़बाल और मुशफ़िकुर रहीम हैं। दूसरी तरफ़ श्रीलंका के पास एंजेलो मैथ्यूज़, उपुल थरंगा और कुसल मेंडिस हैं जो मैच का रुख़ पलट सकते हैं।
Edited by Staff Editor