5 बातें जिन्हें एशिया कप 2018 के दौरान नजरअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए

4) पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण

पेस अटैक पाकिस्तानी टीम का हमेशा से बड़ा हथियार रहा है। इस देश ने विश्व क्रिकेट को कई बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ दिए हैं। हांलाकि पिछले कुछ सालों में इस टीम के हालात वैसे नहीं रहे हैं जैसे कि पहले हुआ करते थे। फिर भी मोहम्मद आमिर, हसन अली, जुनैद ख़ान, उस्मान ख़ान और फ़हीम अशरफ़ ने काफी प्रभावित किया है। इसके अलावा पाक टीम में स्पिन गेंदबाज़ों की कमी नहीं है शादाब ख़ान और शोएब मलिक एशिया कप में धमाल मचा सकते हैं। टीम इंडिया का वो ज़ख़्म अब तक नहीं भरा है जो पाकिस्तान ने उस पिछले साल की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में दिया था। पाकिस्तान को इस बार एशिया कप में ये साबित करना है कि वो किसी से कम नहीं है।