#3 भारत बनाम पाकिस्तान- बैंगलौर, 2007
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत अपनी घरेलू सरजमीं पर बेंगलुरु के मैदान पर 1-0 की बढ़त से फाइनल टेस्ट खेलने पहुंचा था।
सौरव गांगुली (239),युवराज (169) और इरफान पठान (102) की शानदार पारियों की मदद से भारत ने 626 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान टीम 537 पर सिमट गई थी और मैच ड्रा की ओर बढ़ता नज़र आ रहा था।
भारत ने दूसरी पारी 284 बनाये और पाकिस्तान के सामने 47 ओवरों में 374 रन का लक्ष्य रखा जो मुमकिन नहीं था। पाकिस्तान के ओपनर सलमान बट्ट और यासिर हामिद ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े लेकिन उसके बाद भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने जिम्मेदारी संभाली और पाकिस्तान को एक के बाद एक झटके देने शुरू कर दिए। कुम्बले के 5 विकेट और युवराज सिंह के 2 विकेट की वजह से 35 ओवरों में पाकिस्तान का स्कोर 154-7 हो गया और टीम मुश्किल में दिखने लगी।
खेल में अभी 11 ओवर बाकी थे और भारत की जीत आसान लग रही थी पर कम रोशनी के कारण मैच में बीच रोकना पड़ा और मैच को ड्रा करार दे दिया गया भारत अपने चिरप्रतिद्वंद्वी से जीतते-जीतते रह गया था। भारत और पाकिस्तान ने इस मैच के बाद फिर अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।