भारत के 5 रोचक टेस्ट मैच जो बारिश या ख़राब रोशनी की वजह से ड्रॉ पर ख़त्म हो गए

MELBOURNE

#2 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका-1997, जोहान्सबर्ग

Ad

1997 SA

भारतीय टीम 1996-97 में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे में पर थी। जहां सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में सीरीज का अंतिम मैच जोहान्सबर्ग में खेल गया। भारत पहली पारी में राहुल द्रविड़ (148) और सौरव गांगुली (73) की शानदार बल्लेबाजी के दमपर 410 रन बनाने में कामयाब रहा।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 321 पर सिमट गई। भारत की तरफ से जवागल श्रीनाथ ने 5 विकेट हासिल किये। बार-बार हो रही बारिश के बीच भारत ने अपनी दूसरी पारी 228-8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी

मेज़बान को अंतिम पारी में 356 रन का लक्ष्य मिला था । एक समय मैच में प्रोटियाज़ टीम 77-5 के स्कोर पर कठिन हालात में नज़र आ रही थी लेकिन बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा। अंतिम दिन जब खेल देरी से शुरू तो भारत ने मेज़बानों को लगातार झटके दिए और उनका स्कोर 95/7 हो गया। लेकिन, लांस क्लूजनर की साहसिक पारी की वजह से अफ्रीका मैच बचाने में कामयाब हो गया और मैच 4 ओवरों पहले ही खराब रोशनी की वजह से खत्म हो गया। उस समय उनका स्कोर 228-8 था। इस तरह बारिश से भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications