#1 भारत बनाम इंग्लैंड- लॉर्ड्स, 2007
इंग्लैंड के विरुद्ध एक और टेस्ट सीरीज में लॉर्ड्स के मैदान पर एक और रोमांचक मुकाबला हुआ जोकि टेस्ट सीरीज में काफ़ी महत्व रखता था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एंड्रू स्ट्रॉस के 96 और कप्तान माइकल वॉन के 79 रनों की मदद से 298 बनाये।
जवाब में खेलने उतरी भारतीय बल्लेबाजी जेम्स एंडरसन और रेयान साइडबॉटम की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और पूरी टीम 201 पर पवेलियन लौट गई। मैच का रुख इंग्लैंड की तरफ था और उसने दूसरी पारी में 282 रन बनाकर भारत को अंतिम पारी में 380 का विशाल लक्ष्य दिया था।
भारत का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 137-3 रन था, पर अंतिम दिन शुरुआती झटकों की वजह से टीम इंडिया का स्कोर 145-5 हो गया और उसके ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा।
भारत अंतिम दिन बारिश और धोनी की जुझारु 259 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की पारी के कारण मैच ड्रा कराने में सफल हो गया। जब मैच रुक तो भारत का स्कोर 282-9 और धोनी के साथ श्रीसंत अंतिम बल्लेबाज बचे थे।
इस तरह एक ऐसे में जहाँ हार सामने नज़र आ रही थी भारतीय टीम उसे रोमांचक तरीके से ड्रा करने में कामयाब हो गयी।
लेखक: सोहम अनुवादक: ऋषिकेश