ऐसा लगता सभी बांग्लादेशी तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ डेब्यू करना काफी पसंद करते हैं। जी हां तस्कीन अहमद की ही तरह मुस्तफिजुर रहमान ने भी अपने डेब्यू मैच में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को झकझोर कर रख दिया था। मुस्तफिजुर ने जिस मैच से डेब्यू किया उस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे और भारतीय बैटिंग लाइन काफी बेहतरीन थी। लेकिन इससे मुस्तफिजुर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उन्होंने इंडियन बैटिंग लाइन अप को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। 308 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। तस्कीन अहमद ने शिखर धवन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद मुस्तफिजुर ने अपनी गेंदो से कहर ढाना शुरु कर दिया। उन्होंने भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। रोहित शर्मा, अंजिक्या रहाणे, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्चिन को उन्होंने आउट किया। उनकी स्लोअर वन गेंदों को कोई भी भारतीय बल्लेबाज पढ़ नहीं पाया। मुस्तफिजुर ने 9.2 ओवरो में 50 रन देकर 5 विकेट चटकाए और बांग्लादेश को 79 रनों से जीत दिलाई। इस तरह से बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 से लीड ले ली। बांग्लादेश के लिए ये काफी अच्छा मैच रहा और वे वहां से सीरीज जीतने के बारे में सोच सकते थे लेकिन आगे जो हुआ वो सबके सामने है।