Ad
कम ही बल्लेबाज होंगे जो कि गैरी सोबर्स, चार्ली ग्रिफ़िथ और लांस गिब्स की ऑफ स्पिन की तिकड़ी के सामने खड़े हो सकते थे। हालांकि, जब टेस्ट मैच की बचाने की बात हो तो यह एक पूरी तरह से अलग चुनौती होती है। एडिलेड में 5 मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी दूसरी पारी में 616 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 360 का लक्ष्य दिया। बाद में सहज शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के अचनाक एक के बाद एक विकेट गिर गए। इसके बाद मध्यम तेज गेंदबाज एलन कॉनॉली ने बल्लेबाज पॉल शीहान के साथ मिलकर अपनी टीम को हार से बचाया। वह 17 मिनट तक टिके रहे और 10 गेंदें खेली, जिनमें से एक को चौके के लिए भी मारा। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 339/9 पर पारी को खत्म किया और मैच ड्रॉ कराने में सफल हुआ।
Edited by Staff Editor