वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट जॉन्स में 5 मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में नंबर 11 के खिलाड़ी फिडेल एडवर्ड्स के दम पर मेहमानों की एक अविश्वसनीय वापसी हुई। इंग्लैंड शुरुआत से टेस्ट मैच पर हावी हो गया और आखिर में 503 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 353/9 पर करके सीरीज को 1-1 के स्कोर पर करता दिखा। पारी के 10 ओवर बाकी थे और इंग्लैंड को जीत के लिए महज 1 विकेट चाहिए थे। यहां से वेस्टइंडीज की हार तय लग रही थी लेकिन 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए फिदेल एडवर्ड्स ने डेरेन पॉवेल के साथ मिलकर अपनी टीम को हार से बचा लिया। एडवर्ड्स ने 5 रन बनाने के लिए 26 गेंदें खेली और इस दौरान एक चौका भी लगाया लेकिन उन्होंने अपना विकेट नहीं खोया। इसकी वजह से इंग्लैंड जिसकी जीत तय लग रही थी उसे ड्रा से संतोष करना पड़ा। इसी वजह से वेस्टइंडीज ने अंत में 1-0 से श्रृंखला अपने नाम की।