Ad
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच, 1997 में होबार्ट में, बारिश से बाधित श्रृंखला का तीसरा टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था। अंतिम दिन न्यूजीलैंड को 61 ओवरों में 288 का लक्ष्य दिया गया था और अच्छी शुरूआत के बाद वह 222-9 पर पहुँच गये। अपने चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम हार के कगार पर खड़ी थी लेकिन नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने आए श्यान ओकॉनर और नंबर 10 के बल्लेबाज साइमन डौल ने कीवियों की इस हार को टाल दिया। दोनों ही खिलाड़ियों ने डटकर कंगारु गेंदबाजों का सामना किया और कोई झटका नहीं लगने दिया। ओ'कोनर ने कोई रन नहीं बनाया लेकिन 31 गेंदों तक टिके रहे, जिससे यह सुनिश्चित हो सका कि न्यूजीलैंड अपने प्रतिद्वंद्वियों के घर पर शर्मनाक हार से बच गया।
Edited by Staff Editor