एशेज सीरीज़ का पहला टेस्ट अक्सर एक दिशा तय करता है कि श्रृंखला किस ओर चलती है। इंग्लैंड में 2009 में हुई एशेज में कार्डिफ में ऑस्ट्रेलिया जीत के मुहाने पर खड़ी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 239 रनों की बढ़त ले ली थी और इंग्लैंड की टीम काफी पीछे नजर आ रही थी। खेल के अंतिम दिन 11 ओवर शेष रहते इंग्लैंड की टीम ने 233 रन पर अपने 9 विकेट गंवा दिए और उसे पारी की हार सामने नजर आने लगी थी। लेकिन यहीं से नंबर 11 पर बल्लेबाजी के लिए आए मोंटी पनेसर ने जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट के लिए तरसा दिया। पनेसर ने एक-एक करके 35 गेंदों का सामना किया और हर एक खाली गेंद ऑस्ट्रेलिया को जीत दूर कर रहे थे। ये पारीआज भी आधुनिक क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन मैच बचाऊ पारियों के तौर पर देखी जाती है।