Ad
भारतीय सीनियर खिलाड़ियों के साथ अनुराग ठाकुर के रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं चाहे वो सचिन तेंदुलकर हों, राहुल द्रविड़ हों, सौरव गांगुली या फिर वीवीएस लक्ष्मण हों, इन सबके साथ ठाकुर का व्यवहार बेहद अच्छा रहा है। इन बड़े खिलाड़ियों को लेकर ठाकुर द्वारा लिए गए कई फैसले सही साबित हुए हैं। आशीष नेहरा, हरभजन सिंह और युवराज सिंह की वापसी के मुद्दों पर भी ठाकुर के फैसले काफी सही साबित हुए हैं और इन बड़े दिग्गजों को दोबारा मौका मिला। वैसे तो ये बातें ठाकुर की सफलता का ऐलान करता है और सभी का ऐसा मानना है कि ठाकुर के आने से भारतीय टीम में एक नयी जान सी आगई है। अब बस देखना ये है कि ठाकुर अपने पद पर बरकरार रहकर बीसीसीआई को किस बुलंदी तक ले जाते हैं।
Edited by Staff Editor