5 ऐसे मशहूर बल्लेबाज़ जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से जिताया मैच

MAXI

#2 माइकल क्लार्क

CLARKE

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क जब बल्लेबाज़ी के लिए पिच पर उतरते थे तो निश्चित तौर अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित होते थे। हांलाकि साल 2009 में एक वक़्त ऐसा भी आया जब उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी की जलवा दिखाकर हारा हुआ मैच अपने नाम किया। सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच जारी थी। चौथी पारी में भारत बल्लेबाज़ी करने उतरा था। टीम इंडिया को जीत के लिए 333 रन की ज़रूरत थी। इस मैच में अंपायर की तरफ़ से ग़लत फ़ैसले भी हुए जो कंगारू टीम के लिए फ़ायदेमंद साबित हो रहे थे। मैच के 5वें दिन अनिल कुंबले पिच पर मौजूद थे और भारत की कोशिश थी कि ये मैच किसी तरह ड्रॉ हो जाए। टेस्ट मैच ख़त्म होने में महज़ 20 मिनट बाक़ी थे। कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने माइकल क्लार्क को गेंद थमाई और फिर इतिहास बन गया। क्लार्क ने हरभजन सिंह और आरपी सिंह को लगातार 2 गेंदों में आउट कर दिया। क्लार्क के पास हैट्रिक का मौक़ा था जिससे वो चूक गए। इसके बाद क्लार्क ने टीम इंडिया के आख़िरी बल्लेबाज़ इशांत शर्मा को माइकल हसी के हाथों कैच करवा लिया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने एक यादगार जीत दर्ज की जिसका श्रेय माइकल क्लार्क को जाता है।