#5 सचिन तेंदुलकर

कहा जाता कि क्रिकेट का बेहद कम रिकॉर्ड लिस्ट सचिन के बिना पूरा होता है। सचिन विविधता भरी गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते थे। कभी वो ऑफ़ ब्रेक तो कभी लेग ब्रेक गेंदबाज़ी करते थे। टीम में उनकी अहमित किसी पार्ट टाइम गेंदबाज़ से कहीं ज़्यादा थी। साल 1993 के हीरो कप में कोलकाता के ईडन गार्डेन में भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला जारी था। प्रोटियास टीम को जीत के लिए 196 रन का लक्ष्य मिला था। उन्हें आख़िरी ओवर में 6 गेंद पर 6 रन बनाने थे। ऐसे में कप्तान अज़हरुद्दीन ने सचिन पर भरोसा करते हुए आख़िरी ओवर में गेंदबाज़ी का मौक़ा दिया। सचिन ने बिलकुल निराश नहीं किया उन्होंने इस ओवर में सिर्फ़ 3 रन दिए और टीम इंडिया को 2 रन से जीत दिला दी। भारत फ़ाइनल में पहुंच गया जहां उसने वेस्टइंडीज़ को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया। इस मैच में एक वक़्त दर्शकों की सांसें थम गई थी, लेकिन सचिन ने साउथ अफ़्रीकी से जीत छीन ली। सचिन की बल्लेबाज़ी की दुनिया क़ायल है लेकिन उनकी गेंदबाज़ी किसी करिश्मे से कम नहीं थी। लेखक- विग्नेशकुमार नागेंद्रन अनुवादक- शारिक़ुल होदा