#4 मार्क निकोलस
साल 2005 में जाने-माने कमेंटेटर मार्क निकोलस को चैनल नाइन ने ऑस्ट्रेलियन समर से बाहर कर दिया था। चैनल नाइन ने तब ये निर्णय लिया जब मार्क निकोलस पूरी तरह से वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के कमेंट्री को तैयार थे। साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी वह तैयार थे। चैनल नाइन के एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर जो क्रिकेट कवरेज देखते हैं, ग्रेम कूस ने कहा, "हमारे पास कमेंट्री की जगह लगभग भर गयी है।" उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में मार्क को लाना संभव नहीं है क्योंकि किसी न किसी को बाहर करना पड़ेगा। मार्क निकोलस अपनी कमेंट्री की स्टाइल के लिए काफी लोकप्रिय हैं।
Edited by Staff Editor