#5 नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर कमेंट्री के दौरान कुछ ज्यादा ही बोल जाते हैं, जिसके लिए लोग उनकी आलोचना करते हैं। उनके वनलाइनर और मुहावरे फैन्स को खूब पसंद आते हैं। लेकिन उनकी आदत है वह ज्यादा बोल जाते हैं। सिद्धू को espn-star ने बदजुबानी के चलते बैन कर दिया था। उसके बाद उन्हें आईसीसी ने भी बंगलादेशी टीम की आलोचना करने के लिए बैन कर दिया था। सिद्धू को उनके शब्दों की बाजीगरी के लिए जाना जाता है। इसी वजह से वह जब बोलना शुरू करते हैं तो बोलते चले जाते हैं। वह रुकते नहीं हैं। सिद्धू को अपने कमेन्ट के लिए भारतीय क्रिकेटरों के आलोचना का शिकार भी होना पड़ा है। सिद्धू साल 2003 में उस वक्त भारतीय क्रिकेटरों पे कमेन्ट करके बुरी तरह से फंस गये थे। जिसकी वजह से वह काफी दिनों तक विवादों में रहे। लेखक-पल्लब चटर्जी, अनुवादक-मनोज तिवारी