कमबैक किंग माने जाने वाले दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम (टीम इंडिया) में फिर से वापसी की है।
Advertisement
कमबैक किंग माने जाने वाले दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम (टीम इंडिया) में फिर से वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैचों के लिए चुने जाने के बाद कार्तिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने जा रहे वन डे टीम में भी रखा गया है।
चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट में किए गए उनके शानदार प्रदर्शन को नजरंदाज नहीं कर पाए और टीम में बदलाव होने के काफी कम मौके होने के बावजूद उन्हें टीम में रखा गया। दिलचस्प बात ये है कि कार्तिक को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोकेश राहुल पर तरजीह दी गई है।
आपको बता दें कि कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। लेकिन माही के डेब्यू के बाद कार्तिक नेपथ्य में चले गए और लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे। अब तो ऐसा अक्सर होता है कि कार्तिक घरेलू सर्किट में ढेरों रन बनाते हैं, फिर टीम में आते हैं और फिर टीम से बाहर हो जाते हैं।
हालांकि, जब चयनकर्ता 2019 में होने वाले अगले विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का पूल तैयार करने में लगे हैं तो कार्तिक का वन डे टीम में चुना जाना उनके लिए एक शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के नजर में अब भी कार्तिक टीम के विश्व कप अभियान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इस लेख में हम उन 5 मौकों पर नजर डालेंगे जब कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी की।
दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध 2010 में घरेलू श्रृंखला
यह एक ऐतिहासिक सीरीज था क्योंकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इसी सीरीज में ही एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। ग्वालियर के इस मैच में दिनेश कार्तिक ने दूसरे छोर पर सचिन का बेहतरीन साथ देते हुए शानदार 79 रन बनाए थे और दूसरे विकेट के लिए 194 रन की विशाल साझेदारी की थी।
दिलचस्प बात ये है कि इस श्रृंखला के लिए कार्तिक का चयन अपेक्षित नहीं था लेकिन चयनकर्ताओं के पास कोई और विकल्प नहीं था। हालांकि कार्तिक ने भी अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया।