#4 गाबा में 31 मैचों में अपराजित रहने की स्ट्रीक (2021)
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय पुरुष के लिए यह दौरा बहुत ही यादगार रहा। टेस्ट सीरीज के दौरान भारत ने कई अहम खिलाड़ी इंजरी की वजह से खो दिए थे लेकिन इसके बावजूद टीम ने सीरीज जीत दर्ज की। इस दौरे पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की गाबा के मैदान में 31 टेस्ट मैचों में ना हारने की स्ट्रीक का अंत किया था। इस मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का सामना करने से पहले 31 मैचों में से 24 टेस्ट जीते थे और 7 ड्रॉ रहे थे।
सीरीज का आखिरी मैच गाबा के मैदान में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दोनों पारियों में 369 & 294 का स्कोर बनाया था। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 336 तथा मैच की चौथी पारी में 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल (91), पुजारा (56) तथा पंत के नाबाद 89 रन की बदौलत भारत ने 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
#3 19 वनडे मैचों की घर पर जीतने की स्ट्रीक (2016)
2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का 5 वनडे तथा 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए दौरा किया था। इस दौरे में भारत के लिए वनडे सीरीज के शुरूआती चार मैच काफी ज्यादा निराशाजनक साबित हुए और टीम को इन सभी मैचों में हार मिली तथा ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 19 वनडे मैचों में जीत हासिल कर ली थी। सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 331 रन का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को भारत ने रोहित शर्मा (99), शिखर धवन (78) तथा मनीष पांडे (नाबाद 104) की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज की तथा ऑस्ट्रेलिया की स्ट्रीक का अंत किया।