5 मौके जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया की अहम स्ट्रीक का अंत किया   

भारत ने 2021 में ही ऑस्ट्रेलिया की दो अहम स्ट्रीक का अंत किया है
भारत ने 2021 में ही ऑस्ट्रेलिया की दो अहम स्ट्रीक का अंत किया है

#2 ऑस्ट्रेलिया की लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत की स्ट्रीक (2008)

यह सीरीज सौरव गांगुली के करियर की आखिरी सीरीज थी
यह सीरीज सौरव गांगुली के करियर की आखिरी सीरीज थी

2008 में भारत दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलिया इस दौरे से पहले लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत कर स्ट्रीक कायम कर रखी थी। हालांकि इस दौरे पर टीम की यह अहम स्ट्रीक भी भारत के हाथों अंत हुयी। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज खेलनी थी। सीरीज के शुरूआती तीन मैचों में से एक मैच भारत ने जीता था दो मैच ड्रॉ रहे। टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच नागपुर में खेला गया था। भारत ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए अपनी दोनों पारियों में 441 & 295 का स्कोर बनाया तथा ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 382 रन का लक्ष्य रखा।

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी तथा पूरी टीम 209 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस तरह भारत ने यह टेस्ट तथा सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

#1 लगातार 16 टेस्ट जीत की स्ट्रीक (2001 & 2008)

भारत ने दो बार यह कामयाबी हासिल की है
भारत ने दो बार यह कामयाबी हासिल की है

टेस्ट मैचों में लगातार 16 जीत की विनिंग स्ट्रीक को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो बार कायम किया है और दोनों ही बार उनकी इस स्ट्रीक को भारतीय टीम ने तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। साल 2001 में जब भारत ने कोलकाता में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की शानदार साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस मैच में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की 16 टेस्ट जीत की स्ट्रीक टूट गयी थी।

2008 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया 16 टेस्ट जीत की स्ट्रीक पर था और इस बार भारत ने पर्थ के मैदान में ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की स्ट्रीक को खत्म किया था। भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 72 रन से हराया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now