राजकोट टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के 537 रनों के जवाब में 488 रन बनाये और पहली पारी की बढ़त नहीं ले पाई
Advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरिज के पहले टेस्ट में पिच बल्लेबाज़ी के अनुरूप देखने को मिली। जहां इंग्लैंड ने पहली पारी में 537 रन का स्कोर बनाया है। जिसमें तीन अंग्रेज बल्लेबाजों ने शतक बनाया है। ऐसे में दूसरी पारी में भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती थी। इसमें स्कोर बोर्ड का दबाव होने लगता है।
पहली पारी में भी पिच बल्लेबाजों के लिए आदर्श विकेट नहीं थी। इसलिए दूसरे और तीसरे दिन भी विकेट बल्लेबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल रहा था। जिससे बल्लेबाजों को थकावट ज्यादा लगी।
लेकिन ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बड़े स्कोर नहीं बनाये हैं। भारत ने दूसरी पारी में 726/9 और 676/7 का स्कोर श्रीलंका के खिलाफ क्रमशः मुंबई और कानपुर में बनाये हैं। इन दोनों मैचों में टीम इंडिया को 333 और 256 रन की बढ़त मिली थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 657/7 और 643/5 का स्कोर कोलकाता में बनाया था।
आज हम आपको ऐसे ही 5 मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जब टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 400 से ज्यादा रन बनाये:
627 बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, 2008
तीन मैचों की टेस्ट सीरिज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरिज की शुरुआत खराब की थी। इस मैच में भी प्रोटेस ने 540 रन बनाये थे। जिसमें हाशिम अमला ने 159 रन की पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम ने सहवाग के 319 रन के तिहरे शतक के बदौलत इस मैच में 627 रन बना डाले। इस मैच में द्रविड़ ने भी शतक बनया था। भारत ने 87 रन की बढ़त इस मैच में हासिल किया था। जिससे अंत में मैच ड्रा हो गया था।
उसके बाद तीसरे मैच में जीत हासिल करके भारतीय टीम ने इस सीरिज को ड्रा करवा दिया। सहवाग की पारी भारत के लिए काफी अहम साबित हुई थी।