5 ऐसे मौके जब घर में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 400 से ज्यादा बनाकर दूसरी टीम पर बढ़त ली

565 बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1987

चार मैचों की इस सीरिज में वेस्टइंडीज 1-0 से आगे चल रही थी। इस मैच में भी वेस्टइंडीज की टीम ने 530/5 रन का बड़ा स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दिया। जिसमें कार्ल हूपर, गुस लोगी और गॉर्डन ग्रीनिज ने शतक बनाया था। जवाब में भारतीय टीम ने 565 रन बनाये थे। जिसमें दिलीप वेंगसकर ने 102 रन बनाये थे। अरुण लाल 93 ने श्रीकांत के साथ मिलकर 56 रन की साझेदारी की थी। साथ ही मोहिंदर अमरनाथ ने भी 96 रन की शानदार पारी खेली। उस दौर में वेस्टइंडीज की टीम काफी मजबूत मानी जाती थी। आखिरी टेस्ट जीतकर भारत ने सीरिज को बराबरी पर रोक दिया था।

Edited by Staff Editor