ये एक यादगार सीरिज थी। जिसमें इमरान खान और कपिल देव की टीम के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला था। पाकिस्तान ने इस मैच में 487/9 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया था। इमरान खान ने 135 रन बनाना चाहिए। जवाब में भारतीय टीम ने के श्रीकांत के 123 और सुनील गावस्कर के 91 रन की पारी की बदौलत पहले विकेट के लिए 200 रन जोड़े। श्रीकांत ने वेंगसकर 96 रन के साथ भी 185 रन जोड़े थे। वसीम अकरम, इमरान खान और अब्दुल कादिर जैसे गेंदबाज़ इस सीरिज में थे। 5 मैचों की इस सीरिज में भारतीय टीम सीरिज 1-0 से हार गयी थी।
Edited by Staff Editor