बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी सीरिज का ये यादगार मैच था। जिसमें 0-1 से पिछड़ रही टीम ने 478 रन बनाया था। हालांकि एक समय 256 रन पर 5 विकेट था। जहां से मार्क्स नार्थ ने 128 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत किया था। जवाब में भारत ने 495 रन बनाये हालांकि शुरू में 38 रन पर 2 विकेट गिर गये थे। इस मैच में मुरली विजय और तेंदुलकर ने 308 रन की साझेदारी की थी। विजय ने 139 रन की पारी खेली तो तेंदुलकर ने 214 रन की पारी खेली थी। नाटकीय अंदाज में भारतीय टीम भी 486/5 के बाद 495 पर सिमट गयी।दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 223 रन पर सिमट गयी। 207 के लक्ष्य को आराम से हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा ने अच्छी पारी खेली थी। यहां भारत की लीड 2-0 हो गयी थी।
Edited by Staff Editor