0-2 से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में 408 रन बनाये थे। जिसमें स्टीव स्मिथ ने 92 और मिचेल स्टार्क ने 99 रन बनाये थे। जवाब में भारतीय टीम ने 499 रन बनाये थे। जिसमें शिखर धवन 187 और मुरली विजय 153 रन ने 289 रन की साझेदारी की थी। विराट कोहली ने भी इस मैच में 67 रन बनाये थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 223 रन बनाये थे। जिसके बाद 133 रन बनाकर भारत ने इस मैच को जीत लिया। भारतीय उपमहाद्वीप में चौथी पारी में 150-200 रन बनाना कठिन होता है। इसलिए हमने अपनी लिस्ट में टीम की दूसरी पारी का जिक्र किया है। सम्मान सहित जिक्र: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 1981 में 487 रन बनाये थे। इंग्लैंड ने 476 रन बनाये थे।
Edited by Staff Editor