विदेश सरजमीं पर खेले गए वो 5 टेस्ट मैच जो भारतीय टीम जीतते-जीतते हार गई

#2 एडिलेड ओवल- 2014 एडिलेड

Adelaide Oval, Adelaide - 2014

2015 विश्व कप के ठीक पहले भारत ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। इस टेस्ट सीरीज़ से पहले हुई एक घटना ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया। 26 वर्षीय फिलिप ह्यूज की बाउंसर लगने की वजह से मौत हो गई। इसकी वजह से पहला टेस्ट पांच दिनों तक स्थगित कर दिया गया। हालांकि जब टेस्ट मैच शुरु हुआ तब भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंदिता के साथ स्लेजिंग भी खूब चल रही थी। विराट कोहली का कप्तान के तौर पर ये पहला टेस्ट मैच था क्योंकि नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हाथ में चोट लगने की वजह से ये मैच नहीं खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और कप्तान माइकल क्लार्क की शतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 517 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। भारत ने कप्तान विराट कोहली के शानदार 115 रनों की बदौलत 444 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर ने एक और शतक जड़ दिया साथ ही स्मिथ और मार्श ने तेजी से खेलते हुए भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 363 रन का टारगेट दिया। कोहली ने आक्रामक रुख अपनाते हुए मुरली विजय के साथ तीसरे विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की। जब विजय आउट हो हुए तब भारत का स्कोर 69.1 ओवर में 242-3 था और भारत को यादगार जीत दर्ज करने के लिए 121 रन बनाने थे और उसके पास 7 विकेट शेष थे। नाथन लॉयन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस ला दिया। उन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर जीत ऑस्ट्रेलिया के खाते में दर्ज करा दी। जब कोहली मैदान पर मौजूद थे तब तक भारत के पास जीत की उम्मीद थी लेकिन उनके जाने के बाद टीम तास के पत्ते की तरह बिखर गई और कोहली की दूसरी पारी में 141 रनों की साहसिक पारी के बावजूद भारत 48 रन से यह यादगार मैच हार गया।

Edited by Staff Editor