विदेश सरजमीं पर खेले गए वो 5 टेस्ट मैच जो भारतीय टीम जीतते-जीतते हार गई

#3 ईडेन पार्क- ऑकलैंड 2014

eden park India toured New Zealand

भारत ने पांच साल के बाद न्यूज़ीलैंड का दौरा किया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम 4-0 से एकदिवसीय श्रृखंला हार चुकी थी। उम्मीद थी कि जिस प्रकार भारत ने दिसंबर 2013 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था उसी तरह यहां भी करेगी। हालांकि भारतीय टीम वो श्रृखंला हार गई थी फिर टीम के प्रदर्शन की काफी तारीफ हुई थी। ईडन पार्क में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 503 के स्कोर का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत को केवल 202 रनों पर समेट कर न्यूजीलैंड ने 303 रनों की बड़ी बढ़त ले ली। हालांकि कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने आश्चर्यजनक रूप से भारत को फॉलोऑन ना खिलाने का निर्णय किया। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को सिर्फ 105 रन पर समेट कर भारत की मैच में वापसी करवा दी। इस तरह से भारतीय टीम को जीत के लिए 406 रनों का लक्ष्य मिला। भारत के लिए 406 रन का लक्ष्य हासिल करना बेहद कठिन चुनौती थी लेकिन शिखर धवन (115) और विराट कोहली (67) ने भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। हालांकि टीम इंडिया ने आराम से 222-2 रन बना लिये तभी मेहमान टीम ने रास्ता भटकते हुए एक के बाद एक 4 विकेट गंवा दिये और जल्द ही टीम का स्कोर 6 विकेट पर 270 रन हो गया। धोनी और जडेजा ने फिर से भारत की उम्मीदों को जगाने की कोशिश की लेकिन भारत की पूरी पारी 366 रनों पर सिमट गयी और उस शानदार जीत से भारतीय टीम 40 रन पीछे रह गई।