5 ऐसे मौके जब भारत की शुरुआत खराब रही लेकिन टीम ने वापसी करते हुए जीत हासिल की

भारत बनाम इंग्लैंड, पुणे (2017)

इंग्लैंड से जारी सीरिज में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 351 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की शुरुआत इस मैच में खराब रही युवराज और धोनी भी जल्द ही आउट हो गये। भारत का स्कोर 63 रन पर 4 विकेट हो गया था। हालांकि कोहली मैदान पर थे। लेकिन बाकी के बल्लेबाज़ अनुभवहीन थे। हालांकि कोहली का अप्रोच इस मैच में हैरान कर देने वाला था। केदार जाधव ने कोहली का बखूबी साथ दिया। दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जी उड़ाते हुए धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। दोनों ने मिलकर 200 रन की साझेदारी करते हुए शतकीय पारी खेली। कोहली 122 रन बनाकर आउट हुए तो जाधव भी शतक के बाद आउट हो गये। हालांकि पांड्या, जडेजा और अश्विन ने भारत को आखिरी मंजिल तक पहुंचाया। इस तरह भारत इस मैच को 3 विकेट से जीतने में कामयाब हुआ।