5 ऐसे मौके जब भारत की शुरुआत खराब रही लेकिन टीम ने वापसी करते हुए जीत हासिल की

भारत बनाम ज़िम्बाब्वे कोलंबो (2002)

चैंपियंस ट्राफी का पहला मैच भारत का सामना जिम्बाब्वे से था। जीत को आश्वस्त दिख रही भारतीय ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। लेकिन सीन एर्विन और डगलस होंडो ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भारत के 87 रन पर 5 विकेट कर दिए। लेकिन राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 6ठे विकेट की 117 रन साझेदारी की। कैफ ने पूरी पारी बल्लेबाज़ी करते हुए अपना पहला शतक ठोंकते हुए भारत को 288/6 रन के सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुँचाने कामयाबी हासिल की। जवाब में जिम्बाब्वे ने एंडी फ्लावर के 145 रन के बेहतरीन पारी की बदौलत इस बड़े स्कोर का बढ़िया तरीके से पीछा किया लेकिन दूसरे छोर से सपोर्ट न मिने के कारण अंत में ज़िम्बाब्वे को 14 रन की हार का सामना करना पड़ा।