5 ऐसे मौके जब भारत की शुरुआत खराब रही लेकिन टीम ने वापसी करते हुए जीत हासिल की

भारत बनाम इंग्लैंड कटक (2017)

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही वनडे सीरिज में भारत 1-0 की लीड से आगे चल रहा था। कटक में हुए दूसरे वनडे में ओइन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। भारत की शुरुआत खराब हुई और 25 रन पर 3 खिलाड़ी आउट हो गये थे। मैदान पर अनुभवी युवराज सिंह और एमएस धोनी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। दोनों ने मिलकर भारत की मैच में वापसी करवाई। जिसका गवाह कटक के बाराबती स्टेडियम में मौजूद दर्शक बने। युवराज और धोनी ने मिलकर 256 रन की साझेदारी निभाई। युवराज ने 150 रन की पारी खेली। तो वहीं धोनी ने 134 रन की पारी खेली। जिसके बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 381 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए, जेसन रॉय और जो रूट के पचासे और ओइन मॉर्गन के शतक के बदौलत मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन अंतिम क्षणों में मॉर्गन के आउट होने और भुवनेश्वर की बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने ये मैच 15 रन से जीत लिया।

App download animated image Get the free App now