#4 अम्बाती रायडू और हरभजन सिंह
2016 में आईपीएल के नौवें संस्करण के मैच 29 में हरभजन सिंह पुणे सुपरजाइंट्स की पारी के 11 वें ओवर में सौरभ तिवारी और पीटर हैंड्सकोंब को गेंदबाजी कर रहे थे। सौरभ तिवारी ने मिड विकेट की तरफ एक पावरफुल शॉट मारा, तो रायुडू के शानदार डाइविंग के बाद भी गेंद नहीं रुकी और चार रनों के लिए बाउंड्री से बाहर चली गयी। इसके बाद भज्जी तेजी से रायडू की तरफ बढ़े और रायडू भी तेज से हरभजन की तरफ बढ़ने लगे। इस मौके पर भज्जी ने समझदारी दिखाई और रायडू के पास पहुँचने तक उनका गुस्सा खत्म हो गया।
Edited by Staff Editor