#3 गौतम गंभीर और विराट कोहली
विराट कोहली और गौतम गंभीर दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी भावनाओं को कभी नहीं छुपाते। दोनों अपनी भावनाओं को खुलकर रखते हैं। यह घटना 2013 की है जब आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर की भिड़ंत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रही थी। मैच में आरसीबी की टीम अच्छा खेल दिखा रही थी और केकेआर द्वारा मिले लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी। इसी बीच विराट कोहली ने प्रदीप सांगवान के गेंद को दो बार स्टैंड्स में पहुंचा दिया। इसके बाद तीसरी बार पहुँचने के प्रयास में वह आउट हो गये। कोहली के आउट होने के बाद पूरी केकेआर टीम ने जमा होकर ख़ुशी मनाने लगी। शायद यह बात कोहली को पसंद नहीं आई और उन्होंने केकेआर के खिलाड़ियों के पास जाकर कुछ कहा। इसके बाद गौतम गंभीर ने भी आवेश में कोहली को जवाब दिया और दोनों ही खिलाड़ियों में तनातनी बढ़ गई। दिल्ली के इस दोनों खिलाड़ियों को लड़ते देख रजत भाटिया ने बीच में आकर दोनों को अलग किया।